Jamshedpur Robbery: शहर में अब अपराधियों के निशाने पर सिर्फ कीमती सामान ही नहीं, बल्कि आम आदमी की जरूरत का राशन भी आ गया है। सिदगोड़ा थाना अंतर्गत क्रॉस रोड नंबर 8 स्थित परी जनरल स्टोर में मंगलवार की सुबह दो बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर चावल, दाल और तेल समेत अन्य सामान लूट लिए।दुकान की मालकिन मणि देवी ने बताया कि सुबह साढ़े 8 बजे के करीब बारिश हो रही थी और वह दुकान में अकेली थीं।
तभी बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे, जिनमें से एक बाहर खड़ा रहा और दूसरा दुकान में दाखिल हुआ। आरोपी ने पहले सामान पैक करवाया—चावल, दाल, तेल आदि लगभग 5 किलो के पैकेट में। फिर उसने अचानक पिस्टल निकाल ली और धमकाते हुए सारा सामान लेकर फरार हो गया।घटना के बाद मणि देवी ने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी और सिदगोड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गई है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।