Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस मुख्यालय के समक्ष शुक्रवार कों हंगामे का दृश्य देखने कों मिला जहाँ टक्कर मारकर भाग रहे एक मालवाहक ऑटो चालक कों लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी, बाद मे पुलिस ने उसे अपने गिरफ्त मे ले लिया.
बताया जाता है कि मालवाहक ऑटो चालक ने पुलिस मुख्यालय के समक्ष मुख्य सड़क पर लगातार तीन कार कों जोरदार टक्कर मारा और भागने के प्रयास मे था, जिसे कार मालिक एवं राहगीरों ने खदेड़ कर पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी, सुचना मिलने पर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और टक्कर मारने वाले ऑटो चालक कों अपने साथ थाने लेकर गई.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41