जमशेदपुर के राजेंद्र विद्यालय में दसवीं से 12वीं तक के 79 बच्चे फेल होने के मामले के लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों ने राजेंद्र विद्यालय में जमकर हंगामा किया इनके द्वारा प्रिंसिपल प्याली मुखर्जी के कक्ष का घेराव कर फेल हुए बच्चों को प्रमोट करने की मांग कर रहे थे अभिभावकों का आरोप था कि जो बच्चे प्राइवेट टीचिंग ले रहे थे उन्हें पास कर दिया गया वही विषय वार शिक्षक द्वारा किसी अन्य विषय का क्लास लेते हैं जिस वजह से भी बच्चे उन विषयों में कमजोर हुए हैं इसलिए स्कूल इन बच्चों को पास कर दें वही यह भी आग्रह किया कि फेल बच्चों का फॉर्म भर कर परीक्षा देने की अनुमति दें अगर उसमें भी बच्चे पास नहीं होते हैं तो यह बच्चे और उसके अभिभावक की जिम्मेदारी होगी वहीं प्रिंसिपल प्याली मुखर्जी ने कहा कि छठवीं से लेकर 12वीं तक बिना पढ़े बच्चों को पास कर देना क्या उचित होगा।
Committee Meeting: जमशेदपुर में जिला दूरसंचार समिति की बैठक आयोजित
Committee Meeting: जमशेदपुर में जिला प्रशासन ने शहर में दूरसंचार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की...