Jamshedpur railway police success: टाटानगर आरपीएफ ने ट्रेनों में चोरी करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बोकारो निवासी नूर मोहम्मद अंसारी, इरफान अंसारी और अश्विनी दास शामिल है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए 2 लैपटॉप, दो कंगन, तीन मोबाइल और 1400 रुपये नगद बरामद किया है. जानकारी देते हुए टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि 10 जुलाई को हावड़ा रांची हटिया ट्रेन में सफर कर रहे नीतीश कुमार के बैग की चोरी हुई, रांची जीआरपी में नीतीश कुमार ने अज्ञात द्वारा 2 लाख 25 हज़ार मूल्य के सामान की चोरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. मामला टाटानगर रेलवे स्टेशन का होने की वजह से इस मामले को 16 जुलाई को टाटानगर जीआरपी में रेफर कर दिया गया.
उसी दिन 16 जुलाई को टाटानगर रेलवे स्टेशन से पुनः एक मोबाइल चोरी की घटना घटी जहाँ अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि एक ही शख्स द्वारा इस दोनों घटना को अंजाम दिया गया है. आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से सीसीटीवी टेक सेल की मदद से उस शख्स की पहचान नीतीश कुमार के साथ एसी कोच में सफर कर रहे बोकारो निवासी नूर मोहम्मद अंसारी के रूप में की जहां उसके लोकेशन के आधार पर संयुक्त रूप से आरपीएफ और जीआरपी ने उसे बोकारो से धर दबोचा. उसके पास से 16 जुलाई को चोरी की गई मोबाइल बरामद ली गई साथ ही 10 तारीख को हुए चोरी वाला बैग भी उसके पास से बरामद हुआ.
कड़ी पूछताछ में नूर मोहम्मद अंसारी ने चोरी की बात स्वीकारी और उसकी निशानदेही पर दुकानदार अश्वनी दास और नूर मोहम्मद अंसारी के रिश्तेदार इरफान अंसारी को धर दबोचा गया. जिसके पास से 10 जुलाई को हुए चोरी के 2 लैपटॉप और तीन अन्य चोरी का मोबाइल साथ ही 1400 नगद बरामद किया गया है. आरपीएफ ओसी संजय तिवारी ने बताया कि नूर मोहम्मद अंसारी ट्रेन में सफर करने के दौरान चकमा देकर यात्रियों के साथ किस तरह की घटना को अंजाम देता है यहपूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।