Jamshedpur: एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में राधा स्वामी सत्संग (तरण तारण) पंजाब, के परमसंत बाबा परमजीत सिंह जी महाराज ने सत्संग फरमाया। बाबा जी ने गुरुग्रंथ साहब से पंचम पातशाही श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज की बाणी की व्याख्या की। आपने फरमाया कि आत्मा परमात्मा की अंश है और परमात्मा से बिछड़ी हुई है। इसीलिए दुखी हैं।
परमात्मा से ये तभी मिल सकती है यदि इसे कोई पूर्ण सद्गुरु मिले और परमात्मा से मिलने की राह बताएं। इसके लिए हमें गुरु पर पूर्ण विश्वास होना चाहिए, उनसे प्रेम होना चाहिए। बिना प्रेम और विश्वास के हम सतगुरु का प्यार नहीं पा सकते हैं और जब तक सतगुरु दया नहीं करेंगे, नाम दान के बक्शीश नहीं करेंगे और उनके द्वारा बताये गए विधि से हम उस नाम का जाप नहीं करेंगे, तब तक हम परमात्मा से मिलने के काबिल नहीं बन सकते हैं। क्योंकि हमारे अंदर बहुत से विकार भरे पड़े हैं।
जिसमे काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार मुख्य हैं। ये विकार तभी दूर होगें जब हम संत सद्गुरु से दीक्षा लेकर उनके बताए हुए तरीका के अनुसार भजन और सिमरण करेंगें। महाराज जी ने विशेष रूप से प्रेम पर बहुत ही ज़ोर दिया। सतसंग में 10,000 से अधिक संख्या में श्रद्धालु जमा हुए थे। सबने सतसंग से लाभ उठाया। सत्संग के उपरांत प्रसाद वितरण का एवं लंगर का कार्यक्रम हुआ तथा महाराज जी ने दर्शन दिए। उसके बाद गुरु के लंगर की व्यवस्था की गई थी जिसका सभी श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया।सत्संग की सारी व्यवस्था श्री विक्रम शर्मा जी के द्वारा की गई थी जिसमे जमशेदपुर के सेवादारों का भी बहुत योगदान रहा।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41