Jamshedpur: जमशेदपुर पूर्वी सीट झारखंड के लिए काफी महत्वपूर्ण सीट है। कारण वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव मे राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को उन्ही के सरकार के मंत्री रहे सरयू राय निर्दलीय प्रत्याशी बन कर हराया। बीजेपी ने 66 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार तय कर दिये हैं। इसकी घोषणा कर दी गई है। अब तक की खबर के मुताबिक जमशेदपुर पूर्वी से रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास चुनाव लडेंगी. अब देखना यह है कि पूर्वी की जनता को पूर्णिमा दास कितना समर्थन मिलता है क्योंकि भले पूर्वी विधानसभा उनके ससुर ओड़िशा राज्यपाल रघुवर दास का राजनीतिक गढ़ हो परंतु तब भी पूर्वी की जनता के लिए पूर्णिमा दास का चेहरा रूबरू नहीं है. वहीं रघुवर दास अपनी राजनीतिक जमीन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस की ओर से इस बार पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार मजबूती के साथ अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। डॉ. अजय कुमार वर्तमान में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य है और झारखंड में कांग्रेस के बड़े चेहरों में से एक हैं। वर्ष 2011 में उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और जमशेदपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी को हराकर सांसद बने। 1985 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की और वर्ष 1986 में आईपीएस बने। जमशेदपुर में क्राइम कंट्रो में डॉ. अजय कुमार ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा भी कांग्रेस में अशोक चौधरी , रामश्रय प्रसाद, विजय खां , आनंद बिहार दुबे, संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू , राकेश्वर पांडेय और रघुनाथ पांडेय समेत कई अन्य नेताओं ने दावेदारी पेश की है।