Jamshedpur: जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित एक होटल में बुधवार को कानपुर की ट्रांसपोर्ट कंपनी पीएसआर ट्रांस लॉजिस्टिक की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान शहर व आस पास से व्यापारी मौजूद रहे. व्यापारियों ने ट्रांसपोर्ट से संबंधित समस्याएं रखी जिसे कंपनी के चेयरमैन प्रवीण जैन ने सुना और उनका निवारण किया.
मौके पर मौजूद प्रवीण जैन ने बताया कि इस मिलन समारोह का उद्देश्य यह है कि व्यापारी अपने ट्रांसपोर्टर के मालिक को जाने ताकि व्यापारियों को संतुष्टि हो सके. उन्होंने अपने व्यापारियों को बताया कि उनकी कंपनी ने ट्रांसिट पॉलिसी करा रखी है. इस पॉलिसी का फायदा यह है कि उनके समान का इंश्योरेंस रहता है ताकि समान नष्ट होने पर उन्हें पूरा मुआवजा मिल सके.
इस मिलन समारोह में कंपनी के चेयरमैन प्रवीण जैन, डायरेक्टर सम्यक जैन, राजा सिंह, मनीष राय, सुनील सिंह, प्रशांत सिंह के अलावा कई व्यापारी मौजूद थे.