Jamshedpur: आस्था के महापर्व छठ की तैयारी के लिए जिला पार्षद डॉ कविता परमार एक्शन मोड में आ गई है। इसी कड़ी में आज डॉ परमार कुछ समाजसेवी एवं श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बागबेड़ा कॉलोनी के युवा सदस्यों के साथ बागबेड़ा बड़ौदा घाट नदी किनारे सफाई करने पहुंचीं। श्रद्धा के साथ सभी ने नदी किनारे लगी गंदगी को साफ किया। नदी को गंदा नहीं करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। दुर्गा पूजा विसर्जन के साथ साथ घर घर के पूजन सामग्री को नदी में प्रवाहित करने से नदी में प्लास्टिक के साथ साथ और कचरा इकठ्ठा हो गया था। आगे भी सफाई अभियान जारी रहेगा। आज इस पुनीत कार्य में कविता परमार के साथ साथ अंसुल कुमार, रोहन सिंह, रितेश गुप्ता, रवि , अमन, आशीष, समीर, दिव्यांशु, किशन, अभिषेक, आयुष, संदीप सिंह, राजा चौधरी ने अपना योगदान दिया।

*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41