Jamshedpur: कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने जानकारी दी कि आगामी 15 सितंबर को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में होने वाले राष्ट्रीय करम महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. साकची के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए झारखंड के राज्यपाल महामहिम संतोष गंगवार को आमंत्रित किया गया है. इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया चल रही है. इस हेतु प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) तथा राजभवन को ज़रूरी जानकारी मांग कि गई व दस्तावेज भेज दी गयी है.
मौके पर कुड़मी सेना के केन्द्रीय महासचिव अरविंद कुमार महतो ने बताया कि अन्य अतिथियों में झारखण्ड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन, बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पश्चिम बंगाल के कुटीर उद्योग मंत्री श्रीकांत महतो, सांसद विद्युत वरण महतो,सिल्ली के विधायक सुदेश महतो, गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, ओडिशा के राज्यसभा सांसद ममता महंता, आदि शामिल होंगे.
कुड़मी सेना के प्रदेश अध्यक्ष बिशाल चंद्र महतो ने बताया कि कार्यक्रम में आनेवाले सभी लोगों में 10 हज़ार फलदार पौधे बांटे जाएंगे. इसमें शामिल होनेवाले सभी लोगों से पीली ड्रेस में आने की अपील की गई है. बताया कि हाल में चुनाव जीतनेवाली पुलिस मेंस एसोसिएशन की पूरी टीम को सम्मानित किया जाएगा. संवाददाता सम्मेलन में शैलेन्द्र महतो के साथ पोबीर महतो, बिष्णु देव महतो,विकाश महतो,डीके महतो,अजय महतो, प्रशांत महतो,किशोर महतो,पीडी महतो,,दीवाकर महतो,सुनील महतो, धनंजय महतो,सोनू महतो एवं भारी संख्या से कुड़मी सेना के सदस्य उपस्थित थे।
शैलेन्द्र ने बताया कि कार्यक्रम में झारखंड सहित बिहार व बंगाल के लाखों लोग शामिल होने का अनुमान है. इसके लिए अबतक एक लाख से अधिक हैंडबिल वितरित की जा चुकी है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी प्रचार जारी है. आयोजन में ओडिशा की बिंदु महंता झूमर गीत प्रस्तुत करेंगी. साथ ही समाज के 5 चिकित्सक को कुड़मी रत्न तथा लगभग 25 सामाजिक कार्यकर्ता को अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा.