Jamshedpur: रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के सत्र 2023-24 के नये अध्यक्ष के रूप मे प्रमोद दुबे ने शपथ ग्रहण कर लिया है, क्लब के तमाम बोर्ड सदस्यों के उपस्थिति मे उन्होने यह शपथ ग्रहण किया.
बता दें की क्लब के द्वारा प्रत्येक सत्र के लिए नये अध्यक्ष व नई टीम का चुनाव किया जाता है, इस बार के अध्यक्ष के रूप मे प्रमोद दुबे का चुनाव किया गया है, शपथ ग्रहण के उपरांत नये अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने कहा की क्लब के द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों कों आगे बढ़ाना ही उनका प्रथम लक्ष्य है, जरुरतमंदो कों हर संभव मदद का प्रयास वें करेंगे, साथ ही क्लब के तमाम सदस्यों कों एकजुट रखते हुए वें क्लब के उद्देश्यों पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।