Jamshedpur : भारतीय जनता पार्टी की पोटका विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मीरा मुंडा ने पोटका मंडल के गोमियासाई, गंगाडीह हल्दीपोखर समेत कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्हें लोगों का जोरदार समर्थन प्राप्त हो रहा है. जगह-जगह पर लोग उनका स्वागत कर रहे हैं उनसे उत्साह से मिल रहे हैं.
इस दौरान मीरा मुंडा ने ग्रामीणों से संवाद भी किया और उनकी समस्याएं भी सुन. ग्रामीणों ने बाताया कि पिछले पांच सालों में विधानसभा क्षेत्र में विकास के कोई भी कार्य नहीं हुए है. विधायक जी को गरीबों के निवाले से भी कमीशन चाहिए, इस कारण यहां की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है.
जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जिन्होंने मीरा मुंडा का साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुदिप्तो दे, गणेश सरदार, मनोज सरदार, दुलाल मुखर्जी,सीमा मंडल समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
मीरा मुंडा की कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का आभाव न हो, उसे दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.