Jamshedpur : पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से युवा उम्मीदवार सागर तिवारी 24 को अपना नामांकन जमा करेंगे। मजदूरों का शहर जमशेदपुर में इसआई अस्पताल बनवाने युवा को नशा मुक्त करने और केबल की बदहाली दूर करना उनका मकसद है। बिहार-यूपी स्वाभिमान यात्रा के दौरान झारखंड में पुराने बिहार के लोगो को बाहरी कहने के ख़िलाफ़ यात्रा निकाले थे और लोगो को वादा किया था सदन में जाऊँगा तो बाहरी और घुसपैठी कहने वाले लोगो को मुँह तोड़ जवाब दूँगा। झारखंड को टूटने से बचाने के किए विधानसभा में पहुंचना चाहते है ताकि एकजुट होकर सभी समाज झारखड़ का विकास करे।
Mango Flyover Update: मांगो फ्लाईओवर का 50% काम हुआ पूरा‚ दिसंबर 2025 तक निर्माण पूरा होने का लक्ष्य
Mango Flyover Update: शहर की सबसे बड़ी समस्या—मानगो पुल और इसके आसपास की सड़कों पर लगने वाला जाम—अब हल होती...