Jamshedpur : पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से युवा उम्मीदवार सागर तिवारी 24 को अपना नामांकन जमा करेंगे। मजदूरों का शहर जमशेदपुर में इसआई अस्पताल बनवाने युवा को नशा मुक्त करने और केबल की बदहाली दूर करना उनका मकसद है। बिहार-यूपी स्वाभिमान यात्रा के दौरान झारखंड में पुराने बिहार के लोगो को बाहरी कहने के ख़िलाफ़ यात्रा निकाले थे और लोगो को वादा किया था सदन में जाऊँगा तो बाहरी और घुसपैठी कहने वाले लोगो को मुँह तोड़ जवाब दूँगा। झारखंड को टूटने से बचाने के किए विधानसभा में पहुंचना चाहते है ताकि एकजुट होकर सभी समाज झारखड़ का विकास करे।
Official Statement:जमशेदपुर पुलिस की कार्रवाई को झारखंड पुलिस एसोसिएशन का समर्थन मिला
Official Statement /जमशेदपुर: झारखंड पुलिस एसोसिएशन की पूर्वी सिंहभूम शाखा के अध्यक्ष संजय चंद्र उरांव ने भारतीय सेना के जवान...