Jamshedpur: जोनल आईजी अखिलेश झा ने शनिवार को साइबर थाना में लंबित केस का समीक्षा की. बैठक में कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, एसएसपी किशोर कौशल और सिटी सह ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग मौजूद रहे. जोनल आईजी अखिलेश झा ने बताया कि साइबर केस लगातार बढ़ रहे हैं. उस रुप में अनुसंधान नहीं हो रहा है. इसके लिये अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. साइबर मामले में अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी होते हैं. एैसे में साइबर थाना में पदस्थापित 10 एसआई को इंस्पेक्टर में कागजी प्रोन्नति दी गयी है. साइबर थाना से हटने के बाद पुन: वे एसआई स्तर में आ जायेंगे.
Football Federation: कमलेश गिरि बने झारखण्ड राज्य महिला फुटबाल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष
Jamshedpur: कमलेश गिरि को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके तहत कमलेश गिरि ने अपने प्रदेश कमिटी का गठन करते...