Jamshedpur: एसएसपी किशोर कौशल ने 12 थानेदारों की पोस्टिंग की है. इसके बाद रिक्त पदों पर पदस्थापन कर दिया गया है. इसके तहत मधुसूदन डे को घाटशिला थाना प्रभारी, रामबाबू मंडल को एमजीएम थाना प्रभारी, निरंजन कुमार को मानगो थाना प्रभारी, नित्यानंद प्रसाद को जुगसलाई थाना प्रभारी, संजय कुमार मालवीय को गोलमुरी थाना प्रभारी, कुमार सरयू आनंद को सोनारी थाना प्रभारी, प्रवेश चंद्र सिन्हा को बागबेड़ा थाना प्रभारी, शैलेंद्र को टेल्को थाना प्रभारी, उमेश कुमार ठाकुर को बिष्टुपुर थाना प्रभारी, आलोक कुमार दुबे को बर्मामाइंस थाना प्रभारी, राकेश कुमार सिंह को आजादनगर थाना प्रभारी और फ़ैज़ अहमद को परसुडी थाना प्रभारी बनाया गया है. सभी को तत्काल प्रभाव से अपना पद संभालने को कहा गया है.

*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41