Jamshedpur police success: सोानारी थाना अंतर्गत परदेसी पाड़ा निवासी टाटा स्टील कर्मी कौशल कुमार सिंह के घर 12 लाख की चोरी मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने घर से सेक्योरिटी गार्ड प्रेम कुमार महतो उर्फ प्रेमा को गिरफ्तार किया है. प्रेम मूल रूप से बोकारो जिले के हरला थाना अंतर्गत महुआरी बस्ती का रहने वाला है. वर्तमान में वह नॉर्दन टाउन के आउट हाउस में रहकर सेक्योरिटी गार्ड का काम कर रहा था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए 3,85,500 नकद और चोरी के रुपयों से खरीदे गए दो मोबाइल, एक लकड़ी का पलंग, एक ड्रेसिंग टेबल और एक कूलर बरामद किया है. जानकारी देते हुए सोनारी थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत ने बताया कि कौशल कुमार अपनी बेटी की शादी पर 30-31 मई की रात को बिष्टुपुर स्थित एक होटल पर परिवार संग मौजूद थे. इसी बीच अलमिरा को खोलकर 12 लाख की चोरी की गई थी. मामले की शिकायत करने पर पुलिस ने जांच की तो पाया कि चोरी किसी करीबी ने ही की है. इसके बाद पुलिस ने तकनीक का सहारा लेते हुए प्रेम को बिष्टुपुर से गिरफ्तार किया.
थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी करने के बाद प्रेम नॉर्मल तरीके के पेश आ रहा था. इस पर पुलिस को उसपर शक नहीं हुआ. हालांकि पुलिस फिर भी उसपर नजर बनाए हुए थी. जानकारी मिली कि चोरी के बाद से वह काफी रुपये खर्च कर रहा है और अय्याशी कर रहा है. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरु की. उसने चोरी की बात कबूल की और बताया कि चोरी के रुपये से उसने सामान खरीदी और खाने-पीने में खर्च कर दिये. बाकी रुपये दोस्तो को ब्याज पर दे दिया. पुलिस उसे जेल भेज दिया है.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।