Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस के हाथ एक बार फिर से बड़ी सफलता लगी है जहाँ सीतारामडेरा थाना अंतर्गत हुए टकलू लोहार हत्या काण्ड मे दो अपराधकार्मियों कों गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है, वैसे इस काण्ड मे संलिप्त दो अपराधियों कों पुलिस पूर्व मे ही जेल भेज चुकी है.
गौरतलब हो की विगत 1 फ़रवरी कों पाण्डेय घाट स्थित चौधरी होटल के सामने अज्ञात मोटरसाईकल सवार अपराधियों ने टकलू लोहार की गोली मारकर हत्या कर दी थी, इस घटना मे उसका एक साथी बानेश्वर नामता उर्फ़ मानस गोली लगने से घायल हो गया था, घटना के अनुसन्धान के क्रम मे पुलिस के द्वारा पूर्व मे भुइयाँडीह आदर्श नगर निवासी सुजल बहादुर उर्फ़ बोटे और भुइयाँडीह इंद्रानगर निवासी मुन्ना अधिकारी कों गिरफ्तार कर जेल भेज दी है, बुधवार कों जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया की घटना मे शामिल दो और अपराधकर्मी कों गिरफ्तार किया गया है जिसमे एक शूटर परसुडीह नामोटोला निवासी सौरव यादव उर्फ़ साहिल यादव तथा क़दमा उलियान निवासी रघुनाथ मन्ना उर्फ़ रघु कों गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस तथा दो मोबाइल भी बरामद किया है, इनकी गिरफ़्तारी एमजीएम थाना अंतर्गत मुखियाडांगा से की गई है, घटना मे अपराधकर्मी रघुनाथ मन्ना की पहचान षड्यंत्रकारी के रूप मे की गई है जबकि सौरव ने गोली चलाई थी. दोनों गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास रहा है, और जेल भी जा चुके है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41