Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस ने तीन शातिर बाईक चोरों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है, इनके पास से पुलिस ने कुल 12 चोरी के बाईक बरामद किये हैँ, तीनो चोरों के द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों मे घूम घूम कर बाईक चोरी के घटना को अंजाम दिया करते थे.
गिरफतार चोरों मे दुर्गा महतो और प्रदीप महतो एवं भजोहरी महतो शामिल है, इनके पास से पुलिस ने 12 चोरी के बाईक बरामद किये हैँ।
बता दें विगत दिनों ये शातिर चोर एमजीएम अस्पताल मे बाईक चोरी के प्रयास मे जुटे थे और उस वक्त वहां मौजूद गृह रक्षा वाहनी के जवान की नजर उनपर पड़ी थी और उन्हीने उसी वक्त उन्हें पकड़ कर साकची थाने के हवाले कर दिया था, पुलिस ने अनुसन्धान के क्रम मे इनके पास से कुल 12 चोरी के बाईक बरामद किया है, फिलहाल तीनो चोरों को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है.