Jamshedpur: जमशेदपुर के अमरनाथ गिरोह के सक्रिय शूटर राहुल सिंह उर्फ राहुल कुतू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राहुल की गिरफ्तारी मंगलवार सुबह मानगो पुल के नीचे दुर्गा मंदिर के पास से हुई. तलाशी के क्रम में राहुल के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद किया है.
मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. इसी बीच मानगो पुल के पास उसे देखा गया. पुलिस को देख राहुल भागने लगा. हालांकि उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया.
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि राहुल कई हत्याकांड मामले में फरार चल रहा था. 26 अगस्त 2023 को मानगो बैकुंठनगर में पवन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं 2 फरवरी को मानगो पोस्ट ऑफिस रोड में राजा सिंह की हत्या कर दी गई थी. इन दोनों मामलों में राजा की संलिप्तता थी. वहीं डिमना रोड में कार चालक से ठगी और चोरी की बाइक के साथ घूमने के मामले में राजा सिंह फरार चल रहा था.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41