Jamshedpur : जमशेदपुर के सिटी एसपी ने दो अलग-अलग मामलों में 24 घंटे के भीतर उद्भेदन किया, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. एक मामले में जमशेदपुर के मानगों के रहने वाले राजा सिंह उर्फ तारिणी सिंह (20) और हत्या का आरोपी प्रताप प्रसाद उर्फ लल्ला सुटर उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया गया. दोनों मामले का उद्भेदन करते हुए जमशेदपुर के सिटी एसपी ने बताया कि मंगलवार को मानगो में गश्ती के दौरान 19 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ राजा सिंह उर्फ तारिणी सिंह को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 5 हजार कैश और एक बाइक बरामद की गयी.
P&M Mall Ceiling Fall: छत से प्लास्टर टूटकर गिरा‚ बाल-बाल बचे ग्राहक और स्टाफ
P&M Mall Ceiling Fall: जमशेदपुर के प्रसिद्ध पी एंड एम मॉल में शनिवार सुबह मॉल के अंदर फॉल्स सीलिंग गिर...