Jamshedpur : जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम जिला) के एसएसपी कौशल किशोर एवं ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने पहाड़ों की गोद में बसा डुमरिया प्रखंड के सुदूरवर्ती जनजातीय बहुल, लखाईडीह गांव पहुंचे. इस दौरान इन लोगो ने सामाजिक पुलिसिंग के तहत, एकदिवसीय कार्यक्रम एवं वनभोज का आयोजन किया. वहीं लखाईडीह के ग्राम प्रधान कान्हु राम टुडू के साथ गांव वालों ने वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के साथ आए उनके पुलिस पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर सम्मानित किया.
इस दौरान एसएसपी कौशल किशोर ने गांव के आवासीय विद्यालय के छात्रों, से पठन पाठन से संबंधित बातें की और विद्यालय के बच्चों को बहुत जल्द, जमशेदपुर औद्योगिक नगरी शैक्षणिक भ्रमण उनके द्वारा कराए जाने की बात कही. लखाईडीह गांव के ग्रामीणों ने वरीय पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी कई समस्याओं को बताया, जिसमे सबसे प्रमुख गांव में बने मोबाइल टावर को चालू करवाने की मांग थी. इस कार्य क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, मुसाबनी एसडीपीओ संदीप भगत, डुमरिया थाना प्रभारी, सुरक्षा बलों के जवानों के साथ गांव के महिलाएं पुरुष और स्कूली बच्चों ने सामाजिक पुलिसिंग के तहत वन भोज का आनंद लिया.
इस दौरान उन्होंने इस पहाड़ पर ही लोगों से मुलाकात की. आपको बता दें कि यह एरिया कभी नक्सल प्रभावित इलाका होता था. लेकिन बाद में यह नक्सलमुक्त हो गया. इसके बाद पुलिस यहां सक्रिय हो गयी है. पहली बार चुनाव आयोग ने इस गांव में मतदान केंद्र भी स्थापित की थी.