Jamshedpur: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के पुआल टाल क्षेत्र में चोरी की घटना का पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश कर दिया है। चोरी की यह घटना 19 फरवरी को हुई थी। इस मामले को अंजाम देने वाले युवक बर्मामाइंस के जयप्रकाश नगर के रहने वाले राज मांझी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक किशोर को भी पकड़ा गया है। चोरी की घटना को अंजाम देने में तीन लोग शामिल थे। इनमें से एक अपराधी फरार है।
एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि इस मामले में दो सोनार भी गिरफ्तार हुए हैं। इन लोगों ने चोरी का 89.6 ग्राम सोना खरीदा था। पकड़े गए सोनारों में बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के कोकमारा का रहने वाला आशीष पैड़ा है। जबकि, दूसरा ओडिशा के मयूरभंज जिले के एकडाली गांव का रहने वाला कृष्ण परीदा है। इन दोनों के यहां छापेमारी में पुलिस को 300 ग्राम सोना मिला है। यह लोग बरामद सोने का कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इसलिए पुलिस ने सारा सोना जब्त कर लिया। पुलिस का कहना है की चोरी की घटना में पकड़े गए किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41