Jamshedpur: पिछले 6 महीनों से जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह से जेल में मिलने पलामू सांसद व झारखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक विष्णु दयाल राम घाघीडीह सेंट्रल जेल पहुँचे उनके साथ पूर्वी सिनभूम जिले के सांसद विधुत वरण महतो समेत पार्टी के कार्यकर्ता पहुँचे।
जेल से मिलने के बाद सांसद विष्णु दयाल राम ने राज्य सरकार की नीति पर सवाल खड़ा किया,उन्होंने जिला प्रशासन से लेकर सरकार के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया,जानकारी देते हुए उन्होंने कहा अभय सिंह के साथ एक अपराधी जैसा व्यवहार कर जान बूझ कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा गया है सोची समझी साजिश के तहत उन्हें फसाया गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी उनके साथ हमेशा खड़ी है इस मामले को पूरी तरह से गंभीरता से लिया गया है जिस तरह से बारी-बारी से उन्हें किसी मामले में उलझा कर जेल से नहीं बाहर निकालने की रणनीति प्रशासन द्वारा बनाई जा रही है जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा पार्टी द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि अभय सिंह के साथ अन्याय ना हो इसके लिए पार्टी लगातार प्रयास कर रही है।
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।