Jamshedpur: झारखंड अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ पूर्वी सिंहभूम इकाई की ओर से केंद्रीय कमेटी के सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. गोलमुरी स्थित संत जोसेफ मध्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले भर के अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रही.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ के सचिव रविंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के लगातार प्रयासों के बाद झारखंड सरकार ने संघ के ज्यादातर मांगों को मान लिया है. इसी उपलक्ष्य में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि संघ से जुड़े जिले भर में 400 से ज्यादा शिक्षक है. इस सम्मान समारोह के जरिए केंद्रीय कमेटी के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा साथ ही जो भी समस्याएं सामने आएंगी उनके निराकरण का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ज्यादातर मांगे सरकार ने पूरी कर दी है कुछ मांगों पर विचार प्रस्तावित है जो जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41