Jamshedpur: जमशेदपुर के DC के फर्जी फेस्बूक आइडी के माध्यम से ठगी का प्रयास किया गया यह दूसरी बार था जब DC जमशेदपुर के नाम से बनी आइडी से मैसेज कर ठगी का प्रयास किया गया है। इस बार हिन्दू जागरण मंच के महामंत्री सह अधिवक्ता पप्पू उपाध्याय को मैसेंजर के माध्यम से ठगी करने का प्रयास किया गया है जिन्होंने अपने X अकाउंट के मध्ययम से स्क्रीनशॉट शेयर कर खुलासा किया

यह एक गंभीर मुद्दा है अगर किसी सर्वसाधारण के साथ यह घटना हो तो वह तो ठगी करता के चंगुल में आ जाए, इस तरह के घटनाओं के रोक थाम के लिए प्रशासन को सोशल मीडिया पे सजग रहने की जरूरत है.