Jamshedpur : जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा साहिब में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 दिसंबर की रात को नए साल के स्वागत को लेकर “नवा साल गुरु दे नाल” के विशेष दीवान सजेंगे. इस विशेष दीवान में श्री दरबार साहिब अमृतसर से सिंह साहिब ज्ञानी मान सिंह जी, कथा वाचक भाई गुरकीरत सिंह जी ,हजूरी कीर्तनी जत्था भाई कमलजीत सिंह जी गुरबाणी से संगत को निहाल करेंगे जहां संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा. सुने इसे लेकर तमाम जानकारी देते हुए गुरु नानक सेवा दल के प्रमुख हरविंदर सिंह मंटू ने क्या कहा.
Dead Body Found:सिदगोड़ा में सनसनीखेज हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
Dead Body Found/जमशेदपुर: शहर में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां...