Jamshedpur: मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पूनरिक्षण कार्यक्रम के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में भी हैश टैग नाम जांचो अभियान गुरुवार को चलाया गया। जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने खुद इस अभियान को बल देने हेतु बूथ तथा वोटरों का भौतिक निरिक्षण किया।
इस दौरान वे खुद लॉयला स्कुल के पोलिंग बूथ पर पहुंचे जहाँ मौजूद बीएलओ से उन्होंने प्रक्रिया का भौतिक निरिक्षण किया। इस दौरान वहां पहुंचे लोगों को भी उन्होंने वोटर हेल्पलाइन एप्प के विषय में जानकरी दी, साथ ही कई घरों में भी पहुंचकर उन्होंने खुद लोगों का नाम जाँचा। बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा की इस अभियान को चलाने का मकसद लोगों में जागरूकता लाना था, अगर किसी का नाम इस लिस्ट में छूटा हो तो वो सम्बंधित फॉर्म भरकर वोटर लिस्ट मे अपना नाम जुड़वा सकते है।