Jamshedpur: सांसद बिद्युत बरण महतो विजयदशमी के दिन विसर्जन जुलूस में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को अपनी ओर से विजयदशमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर साकची मुख्य गोल चक्कर पर स्थित मंच से श्रद्धालु जनों को संबोधित किया एवं कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत एवं अधर्म के ऊपर धर्म की जीत का यह महान पर्व हम सभी की जीवन में खुशियां लाए और हम सभी धर्म की राह पर आगे बढ़े यही उनकी कामना है। इस अवसर पर सांसद श्री महतो ने विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों से भी मुलाकात की एवं शांतिपूर्ण पूजा संपन्न करने के लिए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर सांसद श्री महतो कई सेवा शिविर में भी शामिल हुए एवं अपनी सेवा भी भक्तजनों को प्रदान की।

*जमशेदपुर के बेस्ट दुर्गा पूजा पंडाल को वोट करने के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41