Jamshedpur: आदिवासी एकता मंच और विभिन्न ग्राम सभाओं का संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया था. रैली का मुख्य उद्देश्य था कि आदिवासियों के हक़ अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक के लिए किया गया था. साथ हीं केंद्र सरकार के द्वारा कई आंदोलनो के बाद भी अबतक आदिवासी समाज के लिए अलग से धर्म कोड का मामला अभी तक लंबित हो. इसे जल्द से जल्द आदिवासियों के अलग से धर्म कोड देने का माँग किया.

रैली सबसे पहले श्रीघूटू फुटबाल मैदान में राज्य के मंत्री चंपाई सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ हुआ. इसके बाद रैली बॉलीगुमा और डिमना स्थित बाबा तिलका माझी के मूर्ति के माल्यार्पण किया गया. मानगो में खुदीराम बोस के मूर्ति साकची में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद साकची बिरसा चौक स्थित धरती आबा बिरसा मुंडा जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. वहा से वापस बॉलीगुमा तिलका माझी क्लब में एक डिमना माझी बाबा के नेतृत्व में एक सभा कर संपन्न हुआ.

