Jamshedpur: जमशेदपुर और सरायकेला जिला को जोड़ने वाले आदित्यपुर टोल प्लाजा में जांच के दौरान एक KIA कार से लगभग 22 लाख 30 हजार 820 रुपए बरामद किया गया. जहा थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर SDPO के निर्देश पर टोल ब्रिज के समीप चेकिंग लगाया. इसी दौरान एक काले रंग के एसयूवी को रोक कर तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में उक्त धनराशि बरामद की की गई. जिसे विधिवत जप्त करते हुए विभाग को सूचित कर दिया गया है. थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जिनके पास से पैसे बरामद किए गए हैं उन्हें पैसों से संबंधित ब्यौरा जमा करने कहा गया है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41