Jamshedpur: एमजीएम अस्पताल परिसर में बना पोस्टमार्टम हाउस के शीत गृह का लगा छह फ्रीजर खराब रहने से लावारिश लाश को सुरक्षित रखने में परेशानी हो रही है. इस समय पोस्टमार्टम हाउस में तीन शव को रखा हुआ है. शव के कई दिनों तक रहने की वजह से काफी दुर्गंध आ रही है.
इस वजह से पोस्टमार्टम हाउस के आस पास रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कर्मचारियों ने इसकी शिकायत अस्पताल के अधीक्षक रवींद्र कुमार से की.
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को बुलाकर तुरंत बनवाने के लिए कहा ताकि गर्मी में शव रखने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. कर्मचारियों ने बताया कि कभी-कभी ज्यादा शव होने के कारण रखने में काफी परेशानी होती है. सबसे ज्यादा परेशानी लावारिस शव को रखने में होती है उस शव को कम से कम 72 घंटे रखना होता है. उसके बाद ही उसका अंतिम संस्कार किया जाता है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41