Jamshedpur mgm hospital: जमशेदपुर का एमजीएम हॉस्पिटल फिर एक बार विवादों में आ गया है जहा आजसू कार्यकर्ता से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस के साथ डॉक्टर ने बदतमीजी की है, वहीं चिकित्सक खुद पर लगे आरोपों से इनकार करते हुए राजनीतिक दल के लोगों पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं। वही M G M हॉस्पिटल के अधीक्षक ने मामले की जांच का आश्वासन पूर्व मंत्री को दिया है।
एमजीएम हॉस्पिटल पूरे कोल्हान का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है जहां गरीबों का मुफ्त इलाज किया जाता है जिसके लिए सरकार करोड़ों रुपया खर्च करती है ऐसे में एमजीएम हॉस्पिटल की व्यवस्था पर पहले भी कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं।
इस बार विपक्ष के द्वारा चिकित्सकों और मरीजों के बीच संबंध पर सवाल खड़ा किया जा रहा है जहा पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस अपने पूरे दलबल के साथ एमजीएम हॉस्पिटल पहुंचकर अपने कार्यकर्ता के संबंध में डॉक्टरों से जानकारी प्राप्त करना चाह रहे थे जिसको लेकर पूर्व मंत्री और चिकित्सकों के बीच कहासुनी हो गई वही इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि हॉस्पिटल में मरीजों की जानकारी लेने वाले अटेंडर के साथ चिकित्सक हमेशा दूर व्यवहार करते ऐसे में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन चिकित्सकों पर कार्रवाई करें।
वही हॉस्पिटल में मौजूद महिला चिकित्सकों द्वारा पूर्व मंत्री एवं उनके सहयोगियों पर महिलाओं से बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए कहा की ऐसे लोग अस्पताल में आकर केवल चिकित्सकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम करते हैं जबकि हम लोगों के द्वारा मरीज की पूरी जांच कर उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाने कि सलाह उनके परिजनों को दे दी गई थी वही पूर्व मंत्री के साथ पहुंचे कुछ लोगों का कहना है कि महिलाएं अच्छी चिकित्सक नहीं होती ऐसे में हमारी डिग्री बेकार है।
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।