Jamshedpur: मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 13 का रहने वाला मोहम्मद गुलजार उर्फ भोलू इंदौर से लापता हो गया है. इस संबंध में मोहम्मद गुलजार की बहन निखत नाज ने बताया कि उसका भाई कपाली के रहने वाले चार लड़को के साथ 6 जून को काम करने के लिए इंदौर गया था. जिसमें फहीम, शादाब, तौसीफ और शाहबाज शामिल थे. यह चारों लड़के कपाली स्थित रामू होटल चौक हरि मंदिर के समीप के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि 6 जून के बाद से मेरे भाई का कोई फोन भी नहीं आया अचानक 1 तारीख को गुलजार का दोस्त बंटी मेरे घर आया और उसने बताया की गुलजार इंदौर से लापता है उसका कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है. इसके बाद घर वाले परेशान हो गए.
मोहम्मद गुलजार का बार- बार फोन ट्राई करने लगे लेकिन गुलजार का फोन नहीं लग रहा था. अचानक 4 तारीख को गुलजार का फोन लगा जिसे फहीम ने उठाया. जब उससे गुलजार के बारे में पूछा गया तो उसने कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर दिया. उसने बताया कि वह इंदौर से गाड़ी में बैठ रहा है जबकि निखत नाज का कहना है कि जब उसने कपाली में जाकर पता किया तो पता चला कि वह एक हफ्ता पहले ही घर आ चुका है. पूछे जाने पर फहीम ने कहा कि वह अभी कोलकाता से आ रहा है फहीम बोला कि आप अपना एड्रेस बताइए हम मोहम्मद गुलजार का मोबाइल फोन और सामान आपके घर पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन मोहम्मद गुलजार के घर वालों ने सामान लेने से साफ इनकार कर दिया. उन लोगों का कहना है कि पहले मेरे भाई के साथ क्या हुआ इसके बारे में बताओ इसके बाद घर वाले थाना पहुंचे जहां थाने में इनकी शिकायत को नहीं सुना गया. जिसके बाद मोहम्मद गुलजार के परिवार वाले एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी से अपने भाई को ढूंढने की गुहार लगाई. वही फहीम का कहना है की खाना खाकर मोहम्मद गुलजार बाहर टहल रहा था और टहलते- टहलते ही वह अचानक गायब हो गया. वहीं फहीम के बड़े भाई का कहना है मेरे से 30 हजार रुपये हम से लेकर आप लोग इंदौर जाकर छानबीन कर लीजिए हमें और हमारे परिवार को परेशान मत करिए. वही लापता गुलजार के परिजन वालों ने रुपए लेने से साफ इनकार कर दिया. मोहम्मद गुलजार के परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन तथा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इंदौर काम करने गए अपने भाई को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।