Jamshedpur: जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत दरभंगा डेयरी के समीप रविवार की सुबह करीब 11 बजे के आसपास अज्ञात अपराधियों ने विकास नामक युवक को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल विकास को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान विकास की मौत हो गई. विकास की हत्या किन कारणों से हुई है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।उधर घटना के बाद विकास के परिजनों में मातम छा गया है. सूचना पर पहुंचे मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने।बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि दो की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि विकास को अपराधियों ने दो गोली मारी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस खंगाल जा रहे हैं।
Hemant Soren: अवैध बालू पर रोक लगाएं DC
Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बालू और लॉटरी के अवैध धंधे पर उपायुक्तों को तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया...