Jamshedpur: जमशेदपुर मे माँ मनसा की पूजा धूम धाम से मनाई गई, अलग अलग पूजा समितियों द्वारा पुरे विधि विधान से पूजा कों संपन्न किया गया.
पूजा मे महिलाओं की भारी भीड़ देखने कों मिली, पूजा समितियों के द्वारा माता की प्रतिमा कों स्थापित कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई.
जगत के मंगलकामना हेतु इस पूजा कों किया जाता है, मान्यता के अनुसार पूजा मे भक्त अपनी मनोकामनायें लेकर पूजा कों करती है और माता उनकी मनोकामनायें पूर्ण करती है.
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।