Jamshedpur: निर्दलीय उम्मीदवार जितेंद्र सिंह ने अपने घोषणा पत्र से मतदाताओं के मन में अपने प्रति रुझान पैदा कर दिया है। जितेंद्र सिंह का काफिला जहाँ से भी गुजर रहा है लोग गर्मजोशी से उनका स्वागत कर रहे हैं।
जितेंद्र सिंह के घोषणापत्र में बंद पडी सुरदा माइंस, केबल कंपनी को खुलवाना है। साथ ही सभी प्रखंडों में एक एक आइटीआइ और नर्सिंग होम भी खुलवाना इनकी प्राथमिकता सुची में है।
बहरागोड़ा, चाकुलिया, धालभुमगढ, पोटका, डुमरिया, बोडाम में कोल्ड स्टोरेज खुलवाना भी इनकी प्राथमिकता सुची में है।
जितेंद्र सिंह का कहना है कि वे जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होंगे और सांसद बनने के बाद जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र का कायाकल्प करने का काम वो करेंगे।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41