Jamshedpur: जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना एवं पूजा अर्चना की गई य़ह कार्यक्रम कॉलेज के सभी विभाग के छात्रों ने मिलकर किया.
इस कार्यक्रम का नेतृत्व मुख्य रूप कॉलेज के आईयूएसी प्रेसिडेंट दुर्गेश दयाल एवं छात्र नेता अभिषेक कुमार कर रहे थे मौके पर उपस्थित अभिषेक कुमार ने कहा कि विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना करना प्रत्येक छात्र का कर्तव्य हैं, और सभी को इस कार्य को करना चाहिए और प्रयास करना चाहिए कि अपने आस पास के स्कूल, कॉलेज एवं अन्य कोचिंग संस्थानो में माँ सरस्वती की आराधना हो एवं हम सभी छात्र मिलकर अपने पुरखों से चले आ रहे इस परम्परा एवं संस्कृति को निभाते हुए आगे बढ़े समाज एवं देश को ऊचाई तक लेकर जाए. इस कार्यक्रम में राज सिंह, आकाश, विष्णु साहू , कुनाल, शिवम, बिकेश, अमन आदि उपस्थिति थे।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41