Jamshedpur: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जमशेदपुर मे गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जे. पी ट्रस्ट के द्वारा इसका विशाल आयोजन मानगो जयप्रकाश नगर मे किया जायेगा, इसकी तैयारियों कों लेकर सार्वजनिक सभा का आयोजन शनिवार कों किया गया.
सभा मे जे.पी. ट्रस्ट के तमाम सदस्यों के साथ आयोजन समिति के सदस्य एवं तमाम स्थानीय पुरुष व महिलाएं मौजूद रही, मुख्य रूप से छोटे बच्चों के भीतर अपने धर्म एवं संस्कृति की जागरूकता बनी रहे साथ ही जगत का कल्याण हो इसको लेकर गायत्री महायज्ञ का आयोजन हर वर्ष किया जाता है, आगामी दिनों मे इसके आयोजन कों लेकर इसकी तैयारियों पर सभा मे चर्चा की गई, जे.पी ट्रस्ट के सचिव अर्जुन शर्मा ने कहा की इसमें स्कूली छात्रों कों भी शामिल किया जाता है ताकि उनके भीतर बौधिक ज्ञान की वृद्धि हो सके.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41