
Jamshedpur Leopard terror: जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अन्तर्गत कदमा एवं सोनारी क्षेत्र में तेन्दुआ की मौजूदगी से जुड़ा फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा था। पिछले दिनों में वन विभाग के विशेषज्ञों की टीम एवं भारतीय वन्य संस्थान के विशेषज्ञों ने जांचोंपरांत पाया कि यहां तेंदुआ की मौजूदगी के कोई निशान नहीं हैं। तो क्या जो video पार्क के गार्ड ने शेयर किया था वो फेक था? या वन विभाग अपनी नाकामी छुपने के लिए यह कह रहा है कि तेंदुआ पार्क में था ही नहीं….और जो सर्राइकेला में जो तेंदुआ दिखा था वो कहा गया।। इस पे वन विभाग भी चुप्पी साधे हुए है।
जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर वायरल किये जा रहे फेक वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आम जनता अपने दिनचर्या से संबंधित कार्यों का निष्पादन सुचारू रूप से कर सकते हैं। किसी भी जंगली जानवर को देखे जाने की स्थिति में या किसी प्रकार की सूचना के लिए वन विभाग पूर्ण रूप से सचेत एवं सतर्क है।