कोल्हान क्षेत्र का चर्चित जुगसलाई महाकालेश्वर छठ घाट इस वर्ष छठ महापर्व के दौरान आकर्षक साज- सज्जा के साथ सुसज्जित किया गया है। इस घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने एकत्र होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और अपने परिजनों के सुख-समृद्धि की कामना की। घाट का उद्घाटन जुगसलाई थाना प्रभारी और समाज के गणमान्य नागरिक राजेश मेंगोटिया, छितरमल धूत, गिरधारी शर्मा, गोपाल शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह ने जानकारी दी कि इस घाट की व्यवस्थाओं को देखते हुए समिति को तत्कालीन राज्यपा और वर्तमान राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। इस वर्ष करीब 50,000 श्रद्धालु श्रद्धा भाव से छठ पर्व मना रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय थाना प्रभारी अपनी टीम और चिकित्सकों के दल के साथ घाट पर मौजूद हैं। समिति के वालंटियर पूरी तत्परता से व्रतधारियों की सेवा में लगे हैं, जिससे किसी को असुविधा न हो।
महाकालेश्वर छठ घाट को पूरे कोल्हान में अपनी अनोखी पहचान प्राप्त है। घाट पर हर वर्ष की तरह इस बार भी विद्युत सज्जा, चेंजिंग रूम, एंबुलेंस, चलंत शौचालय, बच्चों के झूले, सेल्फी प्वाइंट, और चाय, हलवा, चना, पानी की व्यवस्था की गई है। व्रतधारियों को घाट तक पहुँचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सड़क से घाट तक मैट बिछाई गई है। दिव्यांगों और शारीरिक रूप से अस्वस्थ लोगों के लिए वाहनों की विशेष व्यवस्था की गई है, साथ ही कच्चा दूध, गंगाजल, और दातून का भी प्रबंध किया गया है।