जुगसलाई कारोबारी विक्की भालोटिया को कोर्ट से जमानत मिल गई है। आपको बता दे की दिसंबर 2023 को आयकर विभाग की ओर से विक्की भालोटिया के जुगसलाई आवास समेत आधा दर्जन जगहों पर हुई छापेमारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। जिस मामले में आज उसे तीन महीने बाद जमानत मिल गई है।
आपको बता दे जेल भेजे जाने से पूर्व भी उसके ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी थी लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आया था। विक्की भालोटिया के आवास पर डीजीसीआई की टीम ने भी छापेमारी की थी तब विक्की भालोटिया गिरफ्त से बाहर था। कुछ दिनों बाद उसे कोलकाता के एक होटल में आयोजित समारोह में गिरफ्तार किया था जिसके बाद जेल भेज दिया गया था।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41