Jamshedpur: मणिपुर राज्य मे महिला के ऊपर हुए अत्याचार के खिलाफ जमशेदपुर मानगो डिमना गोल चक्कर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा देश के प्रधानमंत्री तथा मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया.
जेएमएम पार्टी के नेता फतेह चंद टुडु के अध्यक्षता मे यह पुतला दहन मानगो डिमना गोलचक्कर मे किया गया, इससे पूर्व इनके द्वारा एक विरोध मार्च भी निकाला गया जहाँ तमाम जेएमएम ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की, इन्होने कहा की आज मणिपुर राज्य मे लंबे समय से हिंसा चल रहा है और आज तक केंद्र सरकार ने इसपर हस्तक्षेप नहीं किया है और आज उसी मणिपुर मे महिला के साथ बिच सड़क मे अत्याचार किया गया, लेकिन अब भी केंद्र सरकार ने चुप्पी साधी है, इन्होने कहा की ये मणिपुर सरकार और केंद्र सरकार के विफलता कों दर्शाता है और इसी चुप्पी का विरोध जेएमएम पार्टी कर रही है.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।