Jamshedpur: जमशेदपुर के बिष्टपुर स्थित गोपाल मैदान मे झारखंडवासी एकता मंच द्वारा 21जनवरी को विशाल टुसु मेला का आयोजन किया जाएगा। इस विशाल टुसु मेला मे झारखण्ड ओड़िसा बंगाल बिहार से चौडल के साथ ग्रामीण शामिल होंगे। मेला मे आकर्षक चौडल के साथ झारखंडी पारंपरिक नृत्य का आयोजन भी होगा।
आपको बता दे की 2006 मे जमशेदपुर लोकसभा के तत्कालीन सांसद सुनील महतो की पहल पर विशाल टुसु मेला की शुरुआत की गई थी। 14जनवरी मकर संक्रांति के बाद प्रतिवर्ष 21 जनवरी को गोपाल मैदान मे टुसु मेला का आयोजन होता आ रहा है।
मेला के संदर्भ मे जानकारी देते हुए झारखण्ड वासी एकता मंच के संयोजक जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया की इस विशाल टुसु मेला के जरिये समाज के लोग एक दूसरे से मिलते है।
अपनी परम्परा संस्कृति को बचाये रखने के लिए आज की पीढ़ी को मेला के जरिये जागरूक किया जाता है। मेला मे आस पास के राज्य से आये ग्रामीणों का समूह ऊँची ऊँची चौडल के साथ आते है। मेला मे सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम किया जाता है। मेला मे मंच द्वारा 31 हज़ार से लेकर 5हज़ार तक की राशि पुरस्कार मे दिया जाता है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41