Jamshedpur: झारखंड क्रांति सेना और हिंदू मुस्लिम एकता मंच द्वारा उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए पूर्वी सिंभूम ज़िले चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफा की मांग की।
जिस तरह से वर्तमान समय में पूरे जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है स्थिति भयावाह होती जा रही है, निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल में मरीज का इलाज नहीं हो पा रहा है जिले की गरीब जनता इलाज के अभाव में दर-दर भटक रही है कोल्हान के सरकारी अस्पताल या फिर सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है,वार्ड बॉय की कमी,बेड की कमी,जीवन रक्षक दवा की कमी जैसी समस्याएं चर्म पर है शहर में डेंगू के रोकथाम के लिए किसी तरह का कोई कड़ा कदम नहीं उठाया जा रहा है, इनका नेतृत्व कर रहे संजीव आचार्य ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को सिर्फ स्वार्थ सिद्ध करना आता है राज्य की जनता मर रही है उससे उनका कोई सरोकार नहीं उन्होंने कहा कि समस्याएं बढ़ती जा रही है पर इन समस्याओं से वे अपने आप को दरकिनार कर रहे हैं उन्होंने कहा ऐसे में राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर उनके इस्तीफा की मांग की जा रही है
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41