Jamshedpur: जमशेदपुर जन कल्याण समिति के द्वारा शहर के विभिन्न जन समस्याओं को लेकर विशाल प्रदर्शन रैली निकाली गई। साकची आम बगान मैदान से यह रैली निकाली गई जो जिला मुख्यालय तक पहुंची। इनके द्वारा देश के प्रधानमंत्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र जिले के उपायुक्त को सौंपा गया है. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समिति के अध्यक्ष शम्भू चौधरी ने कहा की देश के प्रधानमंत्री से मांग की गई है की बुजुर्गों के लिए रेलवे मे छूट को पुनः लागु किया जाये, साथ ही जमशेदपुर में एयरपोर्ट तथा एम्स का निर्माण करवाया जाये। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री से इन्होने वृद्धा, विधवा पेंशन की राशि को दो हजार किये जाने, अनाबाद बिहार सरकर जमीन का सर्वे करवाकर लोगों को मालिकाना हक़ दिए जाने, एक रूपए में महिलाओं के लिए ज़मीन की रजिस्ट्री को फिर से शुरू करने, मानगो क्षेत्र मे उत्कृष्ट विद्यालय का निर्माण करवाने समेत कुल 16 सूत्री मांग पत्र इनके द्वारा सौंपा गया है.
Kharkai River flood Jamshedpur :जमशेदपुर में खरकाई नदी के जलस्तर से बढ़ा जलभराव, कांग्रेस ने किया दौरा
Kharkai River flood Jamshedpur : जमशेदपुर, 21 जून 2025 – हाल ही में हुई मूसलधार बारिश के कारण खरकाई नदी...