Jamshedpur: जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने मंगलवार को जिला पुलिस मुख्यालय में सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक की, जिसमें थाना प्रभारी को इ साक्ष्य एप और इ रेड एप से संबंधित प्रशिक्षण दिया. बताया कि इ साक्ष्य एप के जरिए पुलिस किसी घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य और बरामदगी की रिकार्डिंग कर सकती है.
इससे अनुसंधान मजबूत होगा. साक्ष्य भी सुरक्षित रहेगा. अभियोजन पक्ष को मजबूती मिलेगी. वहीं इ रेड एप के जरिए पुलिस दुर्घटना से संबंधित विवरण का डाटा तैयार कर सकते है. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों का विवरण और नुकसान की भी जानकारी ले सकते है. बैठक में शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत अन्य शामिल हुए.