Jamshedpur : सिदघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत काली मंदिर के समीप कोवाली मैदान में एक सभा के दौरान समाजसेवी चंदन यादव ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, पूर्वी के विधायक सरयू राय और पूर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए दिखे।चंदन यादव ने कहा कि 25 साल विधायक एक बार राज्य के मुख्यमंत्री वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर की जनता को सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम किया है।
वही पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय पर निशाना साधते हुए कहा कि सरयू राय ने सिर्फ और सिर्फ अपने कार्यकाल में लोगों को मूर्ख बनाने का काम किया है और वोट लेकर विधायक की कुर्सी पर बैठकर अपना फर्ज भूल गए।
वहीं पूर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि डॉक्टर अजय कुमार 10 साल गायब रहें और अब चुनाव आते ही पूर्वी विधानसभा में मंडराने का काम कर रहे हैं। ये जनता है सबकुछ जानती है। ये डॉक्टर अजय कुमार के बातों में नहीं आने वाली है। ये आपको सबक जरूर सिखाएगी।