जमशेदपुर के कदमा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा पुलिस ने टाइगर क्लब के संचालक आलोक भगत हत्या काण्ड का खुलासा कर दिया है, पुलिस ने इस हत्या काण्ड का खुलासा महज 48 घंटे के भीतर कर दिया है, पुलिस ने इस हत्या काण्ड मे शामिल मुख्य आरोपी छोटू बच्चा सहित कुल पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इन पांच युवकों मे एक आरोपी कदमा के बीजेपी मंडल अध्यक्ष का भाई भी शामिल है, वंही हत्या मे प्रयुक्त तीन देशी कट्टा, एक जिन्दा गोली और तीन खोखा बरामद किया गया है, एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों का ब्रचस्व की लड़ाई को लेकर आलोक भगत की हत्या हुई है, एसएसपी ने कहा की बीते दुर्गा पूजा के समय इन लोगों के गुट मे मारपीट भी हुई थी, मगर उस समय इन लोगों के किसी भी गुट ने पुलिस मे मामला दर्ज नहीं करवाया था, ब्रचस्व की लड़ाई को लेकर ही आलोक भगत की हत्या हुई है, उन्होंने कहा कि इस मामले मे तीन अन्य आरोपियों की तलास जारी है, जल्द उन लोगों की भी गिरफ़्तारी हो जाएगी, फिलहाल हत्या काण्ड के पांच आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
Sirmatoli Flyover: सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप को हटाया गया पीछे, लंबे समय से चल रहा था विवाद
Sirmatoli Flyover: रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद का समाधान हो गया...