Jamshedpur: लौहनगरी जमशेदपुर में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश करते हुए सीतारामडेरा मंडल के बाउरी बस्ती और बारीडीह मंडल के शक्ति नगर क्षेत्र में सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुई. इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि समाज के कमजोर और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना उनका उद्देश्य है. ठंड के इस मौसम में हर व्यक्ति को गरम कपड़ों की जरूरत है, और वह यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही हैं कि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो.
KYC Pending:बैंक और ब्लॉक में फंसी मांईयां सम्मान योजना की राशि, महिलाएं हो रहीं परेशान
KYC Pending/जमशेदपुर : झारखंड सरकार की मांईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों के बैंक खातों में तीन महीने की किस्त...