Jamshedpur: जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की बैठक जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल के साथ हुई सर्वप्रथम अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता के द्वारा उपायुक्त अनन्य मित्तल का पुष्प गुच्छ देकर समिति की ओर से अभिनंदन किया गया. इस वर्ष होने वाली पूजा की तैयारी के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. इस वर्ष पूरे शहर में 332 जगहों पर मां दुर्गा की पूजा होने वाली है.
उपायुक्त अनन्य मित्तल अवगत हुए समिति के पिछले वर्ष की चुनावी प्रक्रिया से एवं समिति के कार्य प्रणाली से, समिति ने अवगत कराया की 101 वर्षों के पश्चात संवैधानिक प्रक्रिया को अपनाते हुए पिछले वर्ष शहर के तमाम दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा समिति के पदाधिकारीयों को निर्वाचित किया। विजय टीम को पिछले वर्ष समिति के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी एवं केंद्रीय समिति के संरचना से भी अवगत हुए वर्ष 2024 की तैयारीयो पर जो चर्चाएं हुई वह निम्न है
सर्वप्रथम समिति के महासचिव आशुतोष सिंह ने जोनल बैठक अहमियत पर चर्चाएं हुई, बडौदा घाट पुलिया की यथाशीघ्र मरमती कार्य प्रारंभ कराने पर भी जोर दिया गया, हुरलूंग घाट जहां पर 14 विसर्जन होती है उसे भी विकसित करने की आवश्यकता पर चर्चा हुई, बोधन वाला घाट की भी व्यवस्था सुदृढ़ करने की आवश्यकता है, भोजपुरी घाट के सीढीयो के कुछ हिस्से को विसर्जन हेतु स्लोप बनाने पर विचार विमर्श हुआ.
समितिया जो विगत वर्षों से शांतिपूर्ण ढंग से पूजा कर रहे हैं उसे शोभा यात्रा रूट दिया जाए
पूजा स्थल जिसे कॉर्पोरेट के द्वारा अधिग्रहण किया गया है अभिलंब उसे नए स्थल को चिन्हित कर प्रदान किया जाए
बहुत सारे स्थलों पर पूजा पंडाल के आसपास पार्किंग स्थल पिछले वर्ष समाप्त हुई है जिसे इस वर्ष नए स्थल को चिन्हित कर प्रदान किया जाए.
विभिन्न एवं विस्तृत चर्चा के उपरांत उपायुक्त महोदय ने समिति को अस्वस्थ किया कि पूर्व से अच्छी व्यवस्था एवं पूर्ण रूपेण सहयोग केंद्रीय समिति को प्राप्त होगा एवं हम लोग पूरे हर्ष और उल्लास के साथ इस महोत्सव को संपन्न कराएंगे.
Sonari: युवा शक्ति सेवा समिति, सोनारी के द्वारा निःशुल्क छठ पूजन सामग्री का वितरण किया गया
Jamshedpur: युवा शक्ति सेवा समिति, सोनारी, जमशेदपुर में छठ महापर्व के शुभ अवसर पर सूप दउरा एवं प्रसाद का निःशुल्क...