Jamshedpur: राँची स्थित एचईसी को बचाने और उसके कर्मचारियों के बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर भारतीय ट्रेड यूनियन कोल्हान कमेटी की ओर से बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक मांगपत्र सौंपते हुए व्यक्तिगत रूप से हड़तक्षेप करने की मांग की गई है.
बता दें कि सीटू की ओर से 4 से 9 मार्च तक एचईसी बचाओ अभियान चलाया जा रहा है. 1955 में स्थापित एशिया का सबसे बड़ा हैवी इंजीनियरिंग संयंत्र एचईसी के कामगारों को पिछले 20 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. इसके पास वर्क आर्डर नहीं है. देश के तमाम स्टील प्लांट, कोयला प्लांट, इसरो के लांचिंग पैड निर्माण करनेवाली कंपनी में आज स्थायी डायरेक्टर नही है. कंपनी का बैंक गारंटी फेल हो चुका है. 55 हजार करोड़ की कंपनी आज मरणासन्न अवस्था में पहुंच चुकी है. आज देश के इस गौरवशाली कंपनी को बचाने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है. सीटू की ओर से आगामी 9 मार्च को राजधानी रांची में राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर इस कंपनी को बचाने की मांग करने की बात कही गई.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41